बाल सफेद क्यों हो जाते हैं। Why does hair turn white in Hindi

आप और हमने कई लोगों को यह कहते सुना है की अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहें है तो आप समझदार हो रहें है, आपने ये कहावत भी सुनी होगी की “मैंने अपने बाल ऐसे ही सफेद नहीं कर लिए है ” लेकिन ये महज एक कहावत है | और आपने ये भी सुना होगा की प्रदूषण के कारण आप के बाल सफेद हो रहें है और इस बात का तर्क देतें है की पुराने जमाने में इतना प्रदूषण नहीं होता था इसलिए पहले के लोगों के बाल जल्दी नहीं सफेद होते थे|

पर क्या प्रदूषण ही बाल सफेद होने का कारण है?

वैसे बाल सफेद होने के कई कारण हो सकतें है जिसमे प्रदूषण के कारण सफेद होने की प्रक्रिया बहुत मुस्किल से १०० में से २ प्रतिशत यानि ,न के बराबर होती है |अब हम बात करतें है बाल सफेद होने के डॉक्टर द्वारा बताये गए कारण की| इनके अनुसार बाल सफेद होने का कारण अनुवांशिकीय दोष होता है | यदि आपके माता -पिता के बाल जल्दी सफेद हो गए है तो आपके भी बाल जल्दी सफेद हो जातें है |
लेकिन बाल सफेद होने का एक वैज्ञानिक कारण भी है –

दरसल बालों का रंग हमारे स्कैल्प में यानि सर की खाल में उपस्थित एक खास तत्व के वजह से होता है | शोध में तो यह भी कहा गया है की बालों का रंग इसकी त्वचा पर भी निर्भर करता है|हर किसी के बालों का रंग बचपन से ही गाढ़ा काला नहीं होता , यह संभावना रहती है की जो लोग अधिक गोरे होतें है उनके बालों का रंग भूरा हो, और सांवले रंग वालों के बाल अक्सर काले होतें है |

विशेषज्ञों के अनुसार बाल में जो खास तत्व पाया जाता है उसे मेलनिन कहतें है , यह बालों की जड़ों में पाया जाता है यही कारण है की बालों का रंग काला होता है , और जब उम्र के साथ या किसी और कारण से इस तत्व की कमी होने लगती है तो बाल सफेद होने लगतें है |

साधारण शब्दों में कहा जाये तो

हमारे बालो में pigment cells (पिगमेंट सेल्स ) होते हैं यही मेलनिन बनाते हैं। मेलनिन ही बालो और हमारी त्वचा में रंग भरने का काम करता है, उम्र ढलने के साथ साथ  मेलनिन बनाने वाले पिगमेंट सेल्स मर जाते हैं और मेलनिन बनना बंद हो जाता है जो हमारी बालो में रंग भरता है। इस तरह हमारे बाल सफ़ेद हो जाते हैं।

लेकिन अगर आप के बाल १५-१६ की उम्र में सफेद हो जातें है तो इसका कारण क्या होता है?

क्या इतनी जल्दी मेलनिन तत्व कम हो सकता है ?

विशेषज्ञों की मानें तो बाल सफेद होने के कई अन्य कारण भी होतें है | जिन लोंगो को रक्तअल्पता,थायरॉइड इत्यादि प्रकार के रोग होतें है या जो लोग सही तरीके से खानपान का ध्यान नहीं रखतें उन लोगो के बाल भी जल्दी सफेद हो जातें है |

अब आप को समझ आ गया होगा की आखिर बाल सफेद क्यों होतें है, इसलिए अपने खानपान का ध्यान जरूर रखें|