भौतिक राशि किसे कहते है (Physical quantity)

ऐसी राशियां जिन्हे हम माप सकतें है, भौतिक राशियां कहलाती है | जैसे – हम लम्बाई को माप सकतें है , द्रव्यमान को माप सकतें है, भार को माप सकतें है , तापमान माप सकतें है इत्यादि |

उदारहण के लिए आपने एक आम खाया और किसी ने आप से पूंछा की इसकी मिठास कितनी है , तो वह आप माप नहीं सकते इसलिए मिठास कोई भौतिक राशि नहीं होती, मान लीजिये की आपने अपने बोर्ड एग्जाम में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया और आप डॉक्टर के पास जातें है और कहतें है की मेरी खुशी माप कर बताईये, या फिर किसी दिन आपकी कोई हड्डी टूट जाती है तो आप अपना दर्द नापना चाहतें है , इस बात से ये पता लगता है की किसी बात की ख़ुशी या दुःख आप इसे माप नहीं सकते इसलिए यह भी भौतिक राशि नहीं हुई | अतः ऐसी सारी राशियां जिन्हे हम मापकर एक संख्यात्मक मान द्वारा प्रदर्शित कर सकतें है, भौतिक राशि कहलाती है |

भौतिक राशियों के उदाहरण – तापमान, लम्बाई- चौड़ाई , भार , द्र्वयमान, मात्रा , दबाव , तीव्रता , समय इत्यादि भौतिक राशि के महत्वपूर्ण उदाहरण है |