दूरसंचार किसे कहते है

दूरसंचार

दूरसंचार वह व्यवस्था है जिसके माध्यम से हम काफी दुरी पर भी जानकारी का आदान प्रदान कर सकते हैं।  इस व्यवस्था के द्वारा हम अपनी आवाज़, डाटा, विडियो को दूसरी जगह ट्रांसमिट कर सकते हैं और दूसरी जगह की जानकारी को रिसीव भी कर सकते हैं। दूरसंचार के अंतर्गत टेलीफोन , माइक्रोवेव संचार, फाइबर ऑप्टिक्स, उपग्रह, रेडियो, टेलीविजन प्रसारण, इंटरनेट और टेलीग्राफ आते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम जानकारी का आदान प्रदान करते हैं। 

उधारण: आप इस समय अगर इन्टरनेट चला रहें हैं तो आप इस पेज को दूर संचार के माध्यम से देख रहे हैं। इन्टरनेट टेलीफोन के तारो द्वारा प्रसारित किया जाता है। टेलीफोन, मोबाइल जिससे आप बात करते है दूरसंचार के महत्वपूर्ण अंग है।

दूरसंचार के दुनिया में सबसे पहली क्रांति, अलेक्जेंडर ग्राहम बेल के द्वारा टेलीफोन के अविष्कार के बाद आई। भारत  में सूचना क्रांति भी इन्टरनेट के माध्यम से ही सुरु हुआ।