cloud computing (क्लाउड कंप्यूटिंग) क्या है?

जब आप अपने कंप्यूटर में काम करते हो और किसी चीज की जानकारी चाहिए होती है तो आप इंटरनेट का सहारा लेते हैं. इंटनेट के माध्यम से आपका काम कहीं ज्यादा आसान हो जाता है. चाहे आपको किसी चीज की जानकारी चाहिए हो, अपना डाटा स्टोर करना हो या फिर किसी चीज का review चाहिए हो.. सभी के लिए इंटरनेट बहुत उपयोगी है.

मान लीजिए कि आपको एक photo edit करना है, जिसके लिए आपको Photoshop software की जरुरत है तो ऐसे में आप एक फोटो को edit करने के लिए Photoshop software अपने कंप्यूटर में install तो करोगे नहीं, क्यिंकि आज आपको ऐसे-ऐसे वेबसाइट मिल जायेगे जहाँ पे जा कर आप Photoshop software की तरह अपने photo को edit कर सकते हो. तो हुआ न आपका काम आसान? और इसी काम को आसन करने का काम cloud computing इंटरनेट के माध्यम से करती है.

आज हम इसी cloud computing के बारे में जानेंगे कि ये आखिर है क्या? कैसे cloud computing की वजह से हमारा काम आसान हो जाता है?

CLOUD COMPUTING (क्लाउड कंप्यूटिंग) क्या है?

इंटरनेट पे आपको बहुत सी ऐसी सुविधा मिलती है जिसे आप अपने कंप्यूटर पे करते हो.

उदाहरण के लिए –

  • जैसे आप अपने computer के drive में file स्टोर करते हो ठीक उसी तरह आप google drive में अपने file को store कर सकते हो.
  • जैसे आप MS Word में डाटा बनांते हो वैसे ही आप google docs में word file बना कर save कर सकते हो.

CLOUD COMPUTING को अगर सरल हिंदी में समझा जाये तो ये एक ऐसी सुविधा है जो आपको इंटरनेट पे आपके डाटा को store, generate, execute, monitor करने में सहायता करती है. आप जो भी अपने कंप्यूटर में कर सकते हो उसे आप internet के मध्यम से कर सकते हो और इसी को CLOUD COMPUTING कहा जाता है.

Cloud computing internet के सहारे आपके सभी काम को आसान बनाने का काम करती है इसलिए इंटरनेट के बिना Cloud computing की कल्पना करना असंभव है.

CLOUD COMPUTING के प्रकार – Types of CLOUD COMPUTING

1. Software as a service – SaaS

जब आपको इंटरनेट के माध्यम से सीधे software का इस्तेमाल करने की सहूलियत कोई वेबसाइट देती है तो उस Cloud computing को Saas (software as a service) कहा जाता है.

आपको इंटरनेट पे ऐसे वेबसाइट मिल जायेंगे जो आपको बिना software को अपने computer में install किए आपको उसका इस्तेमाल करने की सहूलियत देता हैं. जैसे की- google docs, Photoshop, ms office, antivirus आदि.

Software as a service का फायदा ये है कि आप internet के माध्यम से सीधे software का इस्तेमाल कर सकते हो.

2. IaaSInfrastructure as a service

जब आप कंप्यूटर सर्वर को रेंट या लीज पर लेकर उससे कंप्यूटिंग या स्टोरेज के रूप में उपयोग करते हैं इसे ही Infrastructure as a service कहा जाता है.

जो आपको internet पे आपके डाटा को store करने की सहूलियत देता है वो Infrastructure as a service कहलाता है. IaaS (infrastructure as a service) भी cloud computing का प्रकार ही है.

उदाहरण के लिए – YouTube, Google Drive, Dropbox ये सभी आपको आपके डाटा store करने की सहूलियत देती है. डाटा कुछ भी हो सकता है चाहे वो कोई तस्वीर हो, विडियो हो या फिर कोई document.

3. PaaSplatform as a service

इस तरह के cloud computing का इस्तेमाल सिर्फ developer लोग करते हैं. जो दूसरो के API key इस्तेमाल करके अपना खुद का service तैयार, generate, और execute करते हैं.

Cloud computing एक जरिया है जिसकी मदद से आप internet पे वो सब कर सकते हो जो आप अपने कंप्यूटर पे करना चाहते हो.

तो दोस्तों आज अपने जाना कि cloud computing होता क्या है. आशा करता हूं कि आपके मन की शंका दूर हुई होगी. अगर आपके मन में कोई doubt है तो निचे दिए गए comment box के माध्यम से हमें जरुर बताए. धन्यवाद