छाया किसे कहते हैं

जैसा की हम जानते हैं की प्रकाश सीधी रेखा में चलती है , तो अगर प्रकाश के रास्ते में कोई अपारदर्शी वस्तु आ जाती है तब वह प्रकाश उस वस्तु के आगे नही जा पाती, इससे होता यह है की वस्तु वह भाग काला दिखाई देने लगता है क्यों की प्रकाश पूरी तरह वहा नही पहुच पा रही। इस्सी काले भाग को हम छाया कहते हैं।