परमाणु मिसाइल को कैसे रोक सकते है हम

kid thinking cartoon

पिछले कुछ दशकों के लिए परमाणु मिसाइलें मुख्य रूप से न्यूज से बाहर ही रहतीं थी | पर जब से देशों के बीच यह कोल्ड वार शुरू हुई है यह काफी चर्चा में आ गयी है | अब क्यूंकि ये न्यूज और हमारे दिमाक में फिर लौट आयीं है तो हम में से अधिक लोग यही सोचतें है की यह एक झूठा खतरा है |

पर हर कोई एक बार यह जरूर सोचता होगा की क्या होगा ? अगर कोई नुक्लिअर मिसाइल हमारी ओर आ रही होगी | इस बात पर कोई शक नही की आज की सेना के पास अत्य्धुनिक हर तरह के वेपन मौजूद है | और ज्यादातर की जानकारी हमें अखबार या फिर न्यूज देखकर मिल जाती है | परन्तु कई बार हम कुछ बेसिक चीजों का ज्ञान नही होता है |

न्यूक्लिअर मिसाइल की स्थिति में अच्छी खबर यह है, की अगर आप यह सोचतें है की एक न्यूक्लियर मिसाइल को नही रोका जा सकता तो आप गलत हैं | अच्छी बात यह है की एक न्यूक्लिअर मिसाइल को रोका जा सकता है बशर्तें हमें उसके लांच होने की स्थिति तथा उसके लक्ष्य तक पहुंचने की हर स्थित की जानकारी हो | जो की नए और कमाल के यंत्रों द्वारा संभव है |