अच्छा और बुरा इन्सान में फर्क कैसे करे

aachi ladki ka photo

हमारे आस पास हर तरह के लोग रहते है और हमे अक्सर ये नही पता होता है की हम अच्छे और बुरे इन्सान में फर्क कैसे करे . कई बार ऐसा होता है की हम हर इन्सान को बराबर का महत्व देने लगते है और इससे होता यह है की बुरा इन्सान आपका फायदा उठाने लगता है .

अगर आप नही जानते तो सुन लीजिये एक बात अच्छे और बुरे व्यक्ति में फर्क करना बहुत ही आसन है लेकिन इसके लिए आपको उस व्यक्ति को समझने के लिए कुछ समय देना पड़ेगा .

इसका एक छोटा सा फार्मूला है – याद रखिये अच्छे इन्सान में अच्छे गुण होते है और बुरे इन्सान में बुरे गुण .

अब आइये समझते है की अच्छे गुण और बुरे गुण क्या हैं

  • लोगो की मदद करना अच्छा गुण है और लोगो को उसी के हाल पर छोड़ देना बुरा. अच्छे लोग अक्सर दुसरो की मदद करने आगे आते है और बुरे लोग को अपने अलावा किसी और की परवाह नही होती . अच्छे लोग बिना शर्त मदद कर देंगे और बुरे लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए मदद करेंगे.
  • सत्य बोलना अच्छा गुण है वही झूठ बोलना बुरा . बुरे लोग अक्सर हर बात पर झूठ ही बोलते है और अच्छे लोग सत्य बोलना ही अच्छा समझते हैं .
  • अच्छे लोग दिखावा कम करते है और बुरे लोग बहुत ज्यादा , दिखावा करना बुरा गुण है . बुरे लोग हर चीज़ के लिए आपको नीचा दिखायेंगे और खुद को ऊचा
  • ईर्ष्या करना बुरा गुण है और नही करना अच्छा , बुरे लोग आपसे हमेशा ईर्ष्या करेंगे वही अच्छे लोग आपकी सफलता से खुश होंगे .
  • सच्चे लोग दयालु होते हैं और आपकी दुःख दर्द को महसूस करते हैं वही बुरे लोग को आपकी दर्द से कोई फर्क नही पड़ता .
  • अच्छे इन्सान अध्यात्मिक होते हैं वही बुरे इन्सान भौतिकवादी होते हैं
  • बुरे इन्सान जल्दी ही गुस्सा करने लगते है और हर एक छोटी सी छोटी बात पर आप से गुस्सा करेंगे क्यों की बुरे इन्सान आपको पसंद नही करते
  • बुरे इन्सान गाली और नकारात्मक शब्दों का ज्यादा प्रयोग करते है वही अच्छे इन्सान अच्छे से बात करना पसंद करते है
  • अच्छे इन्सान विनम्र और इमानदार होते है वही बुरे इन्सान इसके विपरीत
  • अच्छे लोग हमेशा अपने माता पिता को सम्मान से रखते है वही बुरे लोग उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं .

याद रखिये हर इन्सान में कुछ बुरे और कुछ अच्छे गुण भी होते है अब इसका मतलब ये नही की एक या दो दुर्गुण के इन्सान बुरा बन जाये .

बुरे इन्सान में हमेशा अच्छे गुण से ज्यादा दुर्गुण ही होते है और अच्छे इन्सान में दुर्गुण से ज्यादा अच्छे गुण होते हैं .