वैज्ञानिक कैसे बने ? वैज्ञानिक के तरह कैसे सोचे | How to become Scientist in Hindi

वैज्ञानिक दो तरह के होते है एक वैज्ञानिक बनने के लिए पढाई करते हैं और दुसरे वैज्ञानिक दिमाग वाले पैदा ही होते है जिन्हें कुछ बताना नही पड़ता वे स्वतः ही अपना खोज का मार्ग ढूंड लेते हैं .

अगर आप वैज्ञानिक दिमाग लेकर पैदा नही हुए हैं तो घबराइए नही आप फिर भी मेहनत कर के वैज्ञानिक बन सकते हैं .

वैज्ञानिक बनने के लिए आपको विज्ञान , प्रौद्योगिकी तथा गणित आधारित शिक्षा शुरू से ही लेनी पड़ेगी . ये शिक्षा बस एग्जाम पास करने लिए नही बल्कि इनमे महारत हासिल करना पड़ेगा .

इसके लिए आपको Physics, Biology, Astronomy, Geology, Mathematics जैसे विषयों में गहन अध्ययन करना पड़ेगा . इसके लिए हायर क्वालिफिकेशन के डिग्री जैसे btech , mtech, phd,M.Sc., M.E. का डिग्री लेना सही रहेगा.

वैज्ञानिक की पढाई कर के आप

  • Indian Space Research Organization (ISRO)
  • Defence Research and Development Organization (DRDO),
  • Bhabha Atomic Research Centre (BARC)
  • Tata Institute of Fundamental Research (TIFR)
  • Indian Council of Agricultural Research (ICAR)
  • Indian Association for Cultivation of Science (IACS)
  • Council of Scientific & Industrial Research (CSIR)
  •  Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM)
  • Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences (ARIES)

जैसे संस्थानों से जुड़ सकते हैं .

वैज्ञानिक की तरह कैसे सोचे

सिर्फ एक वैज्ञानिक की तरह सोचने से आप वैज्ञानिक तो नही बन सकते लेकिन इससे आपको ये समझने में जरूर आसानी होगी की एक वैज्ञानिक आखिर सोचता कैसे है .

१. एक वैज्ञानिक हमेशा सत्य को ढूंढने में लगा रहता है और नए नए सत्य को ढूंढता भी है .

२. एक वैज्ञानिक की तरह सोचने के लिए आपको प्रश्न पूछना पड़ेगा और फिर उसका उत्तर भी खुद ही ढूंढना पड़ेगा .

३. एक वैज्ञानिक ऐसा व्यक्ति होता है जो अपने सत्य की खोज में इतना मग्न हो जाता है की उसे दिन दुनिया की परवाह नही रहती और वो हमेशा अपने कार्य में लगा रहता है .

४. आपको अपना ज्ञान बढ़ाना होगा और अंग्रेजी हिंदी जैसे भाषा को भी अच्छा करना होगा . आर्टिकल लिखने का प्रैक्टिस करना होगा क्यों की सारे रिसर्च पेपर आपको ही लिखने पड़ेंगे . लेकिन वैज्ञानिक एक रिसर्च पेपर लिखे ये जरूरी नही है .

वैज्ञानिक की तरह काम कैसे करे

४ तरीके से वैज्ञानिक की तरह काम किया जा सकता है

१. अवलोकन करे (Make an observation) – सबसे पहले आप कुछ चीज़ ढूंढते है तो उसको कॉपी या कंप्पयूटर पर लिखे आप उसे विडियो रिकॉर्ड भी कर सकते है

२. एक परिकल्पना करिए (Form a Hypothesis) – सोचिये की ये होने पर क्या हो सकता है और ये नही होने पर क्या नही हो सकता है .

३. परिकल्पना का परिक्षण करे (Test the hypothesis) – अब आपको अनुमान को मान्य करने के लिए एक्सपेरिमेंट करना पड़ेगा और अपने प्रयोगों से अपनी परिकल्पना को सिद्ध करना पड़ेगा .

४. परिणामों का विश्लेषण करें (Analyze the results) – अपने किये गये एक्सपेरिमेंट और प्रयोगों का मूल्यांकन करें

याद रखिये एक वैज्ञानिक बनना और वैज्ञानिक की तरह सोचना चुनौतीपूर्ण हो सकता है और इसे वैज्ञानिक भी मानते है लेकिन अगर आपको इस कार्य में आनंद आ रहा है तो आप इसमें सफल वैज्ञानिक भी बन सकते है

एक वैज्ञानिक बनने के लिए आपको अविष्कार करने की जरूरत नही है आप एक वैज्ञानिक के पद पर नौकरी भी कर सकते है और अच्छे पैसा भी कमा सकते हैं .