Categories

बर्ड फ्लू क्या है? What is Bird Flu

बर्ड फ्लू या इवियन इन्फ्लूएंजा एक प्रकार का वायरस है जो पक्षी एवं इंसानों को अपना शिकार बनाता है एवं मुख्य रूप से यह पक्षियों द्वारा इंसानों में फैलता है जिसके घातक परिणाम सामने आये है|

अभी तक बर्ड फ्लू से चिकन, टर्की, बतख, गूस, आदि में लक्ष्ण सामने आये जिसने इन्सान को भी अपना शिकार बनाया एवं कई लोग एवं पक्षी मारे गये|

इन्सान कैसे बनते है बर्ड फ्लू के शिकार?

ज्यादातर वो लोग जो इसे पक्षियों के सम्पर्क में रहते है, उन्हें पालते है या काटते है एवं यदि पक्षी इन्फेक्टेड है तो इन्सान में नाक, मुह, या आँखों के द्वारा आसानी से इन्फेक्शन फ़ैल सकता है|

बर्ड फ्लू लक्षण:

बुखार आना, उलटी एवं दस्त लगना, आँखों में सूजन एवं जलन होना, हमेशा नजला रहना, मांसपेशियों में दर्द रहना, सांस लेने में परेशानी, एनर्जी कमजोर होना, मसूडो में सूजन आना आदि बर्ड फ्लू के प्रभावी लक्षण है|

बचाव के उपाय:

इससे बचने के लिए आप उस स्थान पर जाने से परहेज करे जहा इसका अधिक प्रभाव है एवं इसे पक्षियों को भी न खाए|

इन्फेक्टेड मरीज के पास मुह एवं नाक ढककर जाए|

यदि आप मांसाहार के शौकीन है तो उसे अच्छे से पकाकर खाए|

इन्फ्लूएंजा टीके के बारे में अपने डॉक्टर से राय ले|

adbanner